JEE Main Result February 2021: जल्द जारी हो सकते हैं एनटीए जेईई मेन फरवरी सेशन परीक्षा के परिणाम, देखिए फाइनल आंसर की

  • Follow Newsd Hindi On  
HPBOSE Himachal Board: बोर्ड ने जारी की कक्षा 8th, 10th, 12th के परीक्षाओं की डेटशीट, ऐसे करें चेक

JEE (Main) Result February 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) आज जेईई मेन फरवरी सेशन परीक्षा के परिणाम आज जारी कर सकते हैं। परीक्षा की आंसर की पहले ही रविवार को जारी की जा चुकीं हैं। परीक्षा के परिणामों का उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं ।

परिणाम आज 8 मार्च को jeemain.nta.nic.in पर किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। एनटी जेईई मेन (NT JEE Main) फरवरी 2021 सेशन की परीक्षा का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंदों पर किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आज सिर्फ रिजल्ट जारी होगा, अभी ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की जाएगी। इसके साथ मार्च सेशन के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे।


Final Answer key February 2021

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फाइनल आंसर की देख सकते हैं।

https://jeemain.nta.nic.in/webinfo2021/File/GetFile?FileId=21&LangId=P


नतीजे जारी होने पर आप इस प्रकार चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक :

1 – सबसे पहले जेईई मेन की आफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in करें।

2- यहां आपको JEE Main February Results 2021 दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

3- अब एक लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरें।

4- जेईई मेन फरवरी 2021 का रिजल्ट आपके सामने होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)