UP Polytechnic UPJEE Exam 2020: यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा के कार्यक्रम में होगा बदलाव, जानें किस दिन होगा पेपर

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021 के अलावा ये हैं 7 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अस्थायी शेड्यूल, इस दिन हो सकती है परीक्षा

UP Polytechnic UPJEE Exam 2020: पॉलीटेक्निक (UP Polytechnic) के फाइनल ईयर के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की घोषणा हो गई है। इसके लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पांच से 12 सितंबर का जो शेड्यूल जारी किया था, जिसमें अब बदलाव होगा। 12 और 15 सितंबर को प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित है।

ऐसे में सेमेस्टर और प्रवेश परीक्षा की तिथि एक नहीं रखी जा सकती। ऐसे करने से कई तरह की असुविधाएं होंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद के अधिकारी शेड्यूल बदलने की तैयारी कर रहे हैं। परिषद सचिव एसके सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी के चलते परीक्षा शेड्यूल में बदलाव करना होगा।


अब परीक्षा की तिथि को आगे भी नहीं बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में शेड्यूल दोबारा बनाने के लिए परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा। एक के सिंह ने कहा कि फर्स्ट ईयर और सेंकेंड ईयर के छात्रों को 50 फीसदी आंतरिक मूल्यांकन और 50 फीसदी पिछली परीक्षाओं के आधार पर नंबर देकर प्रमोट किया जाएगा।

सितंबर से प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.jeecup.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश परीक्षा की तिथि लगातार बढ़ती जा रही थी। संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब प्रवेश परीक्षा सितंबर में कराने की तैयारी है।

इससे पहले यह परीक्षा (Exam) 19 और 25 जुलाई को यह परीक्षा होनी थी। उससे पहले भी  5 और 6 जुलाई से पहले भी इस परीक्षा को टाल दिया गया था। परिषद के सचिव एसके वैश्य के मुताबिक कोरोना (Corona) वायरस के खतरे को देखते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई हैं।


इस बार परीक्षा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गईं है कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए इस बार पॉलीटेक्निक  के परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर व थर्मामीटर रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले स्टाफ और परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इससे काफी मदद मिलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)