जेएनयू हिंसा पर केजरीवाल ने बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में नकाबपोशों द्वारा छात्रों पर हमला करने के एक दिन बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर शीर्ष मंत्रियों और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल उनके आवास पर बैठक चल रही है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हिंसा देखने को मिली, जब कई नकाबपोश लोगों ने परिसर के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर दिया।


केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाली पुलिस को तुरंत हिंसा रोकनी चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए।

उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी बात की और उनसे पुलिस को व्यवस्था बहाल करने का निर्देश देने का आग्रह किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)