जेटली स्टेडियम की पिच से टीम इंडिया प्रभावित

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से प्रभावित नजर आए।

 भारतीय टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों ने शुक्रवार को पिच देखी और क्यूरेटर अंकित दत्ता के काम से खुश नजर आए।


इससे पहले, हालांकि जेटली स्टेडियम (पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) की पिच खराब कारणों से चर्चा में रहती थी। गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं आती थी और खिलाड़ियों को खुलकर शॉट खेलने में दिक्कत होती थी।

आईएएनएस से बात करते हुए टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, “टी-20 विकेटों पर ढेरों रन बनने चाहिए और जेटली स्टेडियम की पिच काफी अच्छी दिख रही है। पिच में ताजगी है और कोच रवि शास्त्री तथा पूरी टीम इससे प्रभावित नजर आई।”

मौसम के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा, “कुछ दिन पहले की तुलना में आज मौसम काफी अच्छा है। मैच चूंकी रात में होना है, लिहाजा कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)