झारखंड: हेमंत सोरेन का सोनुवा दौरा आज, हत्याकांड में मारे गए 7 ग्रामीणों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, झामुमो से 5 विधायक बन सकते हैं मंत्री

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में 7 ग्रामीणों की हत्या के बाद हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पश्चिमी सिंहभूम जाएंगे। वहां वे हत्याकांड में मारे गए आदिवासियों के परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। बुरुगुलीकेला में रविवार को पत्थलगड़ी समर्थकों ने सात ग्रामीणों की हत्या कर दी थी।


पुलिस को इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर बाद पता चली थी। सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर थे। वे बुधवार शाम को रांची लौटे। रांची आने के बाद उन्होंने तत्काल उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। उधर, सात ग्रामीणों के शव को बुधवार को पुलिस ने बरामद किया था। घटनास्थल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इस कारण पुलिस को भी देर से जानकारी मिली।

SIT का हुआ गठन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है और घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हेमंत सोरेन ने पांच दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट की मांग की है। पूरे मामले की जांच के लिए डीएसपी स्तर के तेजतर्रार अधिकारी के अधीन एसआईटी गठित करने का निर्देश नवीन कुमार सिंह को दिया गया है। सीएम ने कहा कि पुलिस जिला से थाना तक सभी पूरी तरह चौकस रहें। बुधवार को सीएम ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव डीके तिवारी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमलनयन चौबे, एडीजी स्पेशल ब्रांच अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता आदि के साथ बैठक की।


झारखंड: पत्थलगड़ी आंदोलन का विरोध करने पर 7 लोगों की हत्या, सभी शव बरामद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)