लोहरदगा हिंसा: तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, स्कूल-कॉलेज बंद, आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  
लोहरदगा हिंसा: तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, स्कूल-कॉलेज बंद, आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित

झारखंड के लोहरदगा में गुरुवार को नागिरकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में निकले विश्व हिंदू परिषद के जुलूस में हिंसा के बाद आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। घटना के बाद पूरे जिले में आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। पूरे जिले में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और सामान्य जनजीवन अभी भी प्रभावित है।

हिंसा के बाद लोहरदगा में कर्फ्यू के चलते जिलाधिकारी ने 2 दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 2 दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद, स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल स्थित नियंत्रण में है व अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।


लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा, “जिले में 20 कंपनी फोर्स बुलायी गयी है, जो हर क्षेत्र में तैनात है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर है। लगातार गश्त की जा रही है। जल्द ही जनजीवन सामान्य हो जायेगा। दोषियों  को चिह्नित किया जा रहा है। किसी भी कीमत में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे।

 

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)