झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में मकान मालिक भी शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में मकान मालिक भी शामिल

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में सफाई करने उतरे मकान मालिक समेत 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, देवीपुर मेन मार्केट के पास रहने वाले ब्रजेश चंद बर्णवाल ने नया सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। रविवार सुबह इस टंकी में लगे सेंट्रिंग खोलने के लिए मजदूर उतरे और बाहर नहीं निकल पाए।

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले एक मजदूर टंकी के अंदर उतरा। काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं आया तो उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर भी नीचे उतरा। वह भी नहीं निकला। फिर मकान मालिक भी मजदूर को देखने अंदर गए। वह भी बाहर नहीं निकल पाए। उन्हें देखने उनका भाई भी नीचे गया। वह भी अंदर ही रह गया। इसी तरह एक के बाद एक कर कुल 6 लोग टंकी के अंदर घुसे और कोई बाहर नहीं निकल पाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।


इसके बाद टंकी में फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए जेसीबी भी बुलाया गया। जेसीबी की मदद से टंकी में फंसे लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। आनन -फानन में सभी लोगों को एम्बुलेंस से लेकर सदर अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकरी मिलते ही उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधिकरी, परिजन व चिकित्सक से घटना के संबंध में जानकरी ली। डीसी ने कहा कि घटना काफी दुखद है। यह हादसा है, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई है। सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी सरकारी सहायता होगी, उसे देने की पहल की जाएगी।

मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य

इस घटना में मरने वालों में देवीपुर थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव निवासी 48 वर्षीय गोविंद मांझी और उनके दो पुत्र बबलू मांझी (26) और लालू मांझी (24) शामिल है। जबकि मालिक ब्रजेश चंद बर्णवाल (48) और उनका भाई मिथलेश चंद बर्णवाल (42) सहित पिरहाकट्टा निवासी लीलू मुर्मू (27) भी शामिल है।


पिछले महीने गढ़वा में तीन लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही21 जुलाई को गढ़वा के अशोक विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर हो गई थी जिसे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)