जिंक फुटबाल अकादमी ने जयपुर में जीती फुस्टाल चैम्पियनशिप

  • Follow Newsd Hindi On  

उदयपुर, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। जिंक फुटबाल अकादमी की अंडर-17 टीम ने इस सप्ताह जयपुर में आयोजित अंडर-19 फुस्टाल चैम्पियनशिप जीत ली है। लम्बे समय बाद किसी प्रतिस्पर्धी इवेंट में हिस्सा ले रही जिंक फुटबाल टीम के लड़कों ने शानदार अंदाज में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

इस दौरान इन खिलाड़ियों ने कठिन मेहनत और समर्पण के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया और चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।


जिंक फुटबाल अकादमी ने अपने अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश पर 10-0 की जीत के साथ की और इसके बाद गुजरात को 5-1 से और तेलंगाना को 8-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में इस टम ने राजस्थान को 3-0 से हराया।

इसके बाद इस टीम ने सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 5-1 से हराते हुए फाइनल खेलने का गौरव हासिल किया। फाइनल में जिंक फुटबाल के लड़कों ने असम को 4-3 से हराया। मैच हालांकि काफी चुनौतीपूर्ण रहा और यह टाईब्रेकर तक खिंचा, जिसमें जिंक फुटबाल के लड़के विजेता बनाकर उभरे।

जिंक फुटबाल के लिए आशीष मायला ने टॉप स्कोरर रहे। आशीष ने 15 गोल किए जबकि मोहम्मद रियाज ने 8 गोल के साथ उनका अच्छा साथ निभाया।


जिंक फुटबाल अकादमी के कोच सुनील दत्त ने कहा, मुधे गर्व है कि मेरे लड़कों ने हर एक गेंद के लिए संघर्ष किया। हमारे लिए यह टूर्नामेंट खास था क्योंकि लम्बे समय बाद हम किसी आयोजन में हिस्सा ले रहे थे। हम जीत के साथ साल का समापन करते हुए खुश हैं और अब 2021 में जीत का क्रम जारी रखने का प्रयास करेंगे।

–आईएएनस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)