जल्द चुनाव के पक्षधर अधिकारियों को परेशान किया गया : उमर

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 18 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव जल्द कराने के पक्षधर अधिकारियों को, जल्द चुनाव के विरोधी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा गया है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने ट्वीट किया, “मैं यह सुनकर हैरान हूं कि जिन अधिकारियों ने जल्द विधानसभा चुनाव का समर्थन किया, उन्हें डराया-धमकाया गया है और यहां तक कि उनकी वेतनवृद्धि में उनके प्रदर्शन को उनके खिलाफ इस्तेमाल करने की धमकी दी गई है।”

उन्होंने कहा, “एक दिन हम जम्मू-कश्मीर में ऐसे षडयंत्रकारी अधिकारियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने स्वार्थ को राज्य में लोकतंत्र से ऊपर रख दिया।”


उमर ने आगे कहा, “किसी भी ईमानदार अधिकारी को इन धमकियों से डरना नहीं चाहिए। हमें अपनी प्राथमिकताओं को व्यक्तिगत लाभों से आगे रखना चाहिए। धमकी देने वाले लोग राज्य में बहुत लंबे समय तक नहीं रहेंगे।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर सभी मुख्यधारा की पार्टियों ने एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने का समर्थन किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)