जमैका टेस्ट : भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन

  • Follow Newsd Hindi On  

किंग्स्टन, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय टीम यहां सबिना पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाने में सफल रही है।

भारत की तरफ से हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 111 रनों की पारी खेली। यह उनका पहला टेस्ट शतक भी है।


विहारी ने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। ईशांत ने भी टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। विहारी ने अपनी नाबाद पारी में 225 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए।

इन दोनों के अलावा भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली। यह दोनों पहले ही दिन आउट हो गए थे।

विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट लिए। रखीम कोर्नवॉल ने तीन विकेट अपने नाम किए। केमार रोच और क्रैग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिए।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)