जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ जिले में शैक्षिक संस्थान बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू , 2 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में एक बच्चे, एक महिला व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी के मारे जाने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया।

 


ये सभी शैक्षिक संस्थान नियंत्रण रेखा से 5 किमी की दूरी के भीतर स्थित हैं।

पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा से सटे रक्षा व नागरिक सुविधाओं को अंधाधुंध निशाना बनाए जाने के कारण सोमवार को छह साल की एक लड़की, एक महिला व बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।

बीते दिन पाकिस्तानी व भारतीय सेना के बीच भारी गोलीबारी के बाद मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर शांति है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)