भोपाल: RSS कार्यालय की सुरक्षा हटाने पर दिग्विजय सिंह नाराज, कहा तुरंत बहाल हो सुरक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
भोपाल: RSS कार्यालय की सुरक्षा हटाने पर दिग्विजय सिंह नाराज, कहा तुरंत बहाल हो सुरक्षा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में RSS कार्यालय से सुरक्षा हटा ली गई है। आरएसएस कार्यालय समिधा भवन में पिछले 15 साल से तैनात SAF जवानों को देर रात हटा दिया गया। मध्यप्रदेश सरकार का कहना है कि सुरक्षा में कमी चुनाव की वजह से सुरक्षा बलों की कमी के कारण किया गया है, वहीं संघ के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में पहले कोई जानकारी नहीं दी गयी थी।

लेकिन इस बीच जो सबसे हैरानी वाली बात सामने आई है वह यह कि RSS के विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से संघ कार्यालय की सुरक्षा न हटाने की अपील की है। दिग्विजय सिंह ने कहा, भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान ही आरएसएस को लेकर विवाद हो चुका है। खबरों के मुताबिक कहा गया था कि सत्ता में आने पर संघ पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा हालांकि बाद में इस पर कमलनाथ को आगे आकर बयान देना पड़ा था। उन्होंने कहा कि संघ पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं है।


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट दिया है जो कि भाजपा का गढ़ है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।

वहीं संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाये जाने पर मध्यप्रदेश में विपक्ष का नेता गोपाल भार्गव ने इस फैसले की निंदा की है और कहा है कि शायद फिर किसी हमले की योजना है अगर किसी भी स्वयंसेवक को कोई भी हानि हुई तो कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी।


दिग्विजय सिंह हैं सच्चे हिंदू : जयवर्धन

भूल-सुधार में लगे दिग्गी राजा: भोपाल के कर्मचारियों से इस लिए मांग रहे हैं माफी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)