जम्मू-कश्मीर के बारामूला से आतंकी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 27 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले से सुरक्षा एजेंसियों ने एक चेकिंग ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे दो स्थानों पर इस बीच भारी गोलाबारी हुई।

आतंकी को सेना और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के संयुक्त जांच चौकी से डेलिना चौक पर सोमवार को पकड़ा गया।


आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्तौल बरामद हुई। हालांकि, उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरा आतंकवादी पास के एक ‘मुहल्ले’ में घुस गया और अभी भी उसे पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के त्राल में सोमवार को एक आतंकवादी ने एक बकरवाल (एक खानाबदोश जनजाति का सदस्य) को मार दिया। वह उन दो बकरवालों में से एक था, जिन्हें पिछले सप्ताह मंसार भिक इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। दूसरा अभी भी लापता है।


सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन का सहारा ले रहा है।

नियंत्रण रेखा पर सोमवार को संघर्षविराम उल्लंघन के दो मामले पुंछ में भी देखने को मिले। भारतीय सेना ने भी कार्रवाई कर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

घाटी के बिजबेहरा इलाके में रविवार को पत्थरबाजों ने एक ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। पत्थरबाजी के चलते श्रीनगर के पंपोर और हवल इलाके में दो लोग घायल हुए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि घाटी में कुछ स्थानों में पत्थरबाजी की घटना को छोड़कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुचारु ढंग से काम कर रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)