खेल मंत्री से मिली पी.वी सिंधु

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को यहां बैडमिंटन विश्व चैम्पियन पी.वी सिंधु से मुलाकात की और कहा कि सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवांवित किया है। सिंधु ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को फाइनल में सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से मात देकर एकल वर्ग का स्वर्ण जीता।

रिजिजू ने सिंधु से मिलने के बाद ट्वीट किया, “पहली बार विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पदक जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधु को सम्मानित किया। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”


सिंधु मंगवार की सुबह भारत आईं। उन्होंने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात की।

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत अच्छा पल है। मुझे भारतीय होने पर वास्तव में बहुत गर्व है। मेरी इच्छा है कि मैं देश के लिए और पदक जीत सकूं।”

सिंधु ने कहा, “कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मैं अपने हर प्रशंसक को धन्यवाद देना चाहूंगी। उनके प्यार और समर्थन के कारण ही मैं यहां हूं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)