जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 2 नए मामले, कुल संख्या 18 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 28 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कल देर शाम अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, “दिन खत्म होने के साथ दो और मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों राजौरी जिले से हैं। एक शख्स कल संक्रमित निकले व्यक्ति के परिवार का सदस्य है, जबकि दूसरे का कोरोना संक्रमित (अब दिवंगत) के साथ निकट संपर्क का इतिहास है।”


इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। जिसमें से छह का इलाज जम्मू में और 12 का इलाज घाटी के अस्पतालों में चल रहा है।

इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक का इलाज सफल रहा है।

अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में ही रहें।


जम्मू-कश्मीर में कोरोना से निपटने के लिए पहले ही विशेष रूप से 11 अस्पतालों और 3,400 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)