JNU Violence Live Updates: JNU शिक्षक संघ ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कुलपति को हटाने की रखी मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
JNU Violence Live Updates: JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष सहित 34 छात्र AIIMS से हुए डिस्चार्ज

JNU Violence LIVE Updates: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गई जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया। इन नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। हमले में JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गए जिन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है। वहीं JNU पर हुए इस हमले के विरोध में देश भर के कैंपसों के छात्र रात में सड़कों पर उतर गए।

LIVE Updates:


11:33 AM: JNU शिक्षक संघ ने कुलपति का मांगा इस्तीफा

JNU शिक्षक संघ (JNUTA) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खुला पत्र लिखकर विश्वविद्यालय के मौजुदा कुलपति एम. जगदीश कुमार को पद से हटाने की मांंग की है।



11:20 AM: साबरमती हॉस्टल के वॉर्डन रामवतार मीणा ने हिंसा पर दिया इस्तीफा

JNU के साबरमती हॉस्टल के वॉर्डन रामवतार मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि कोशिश करने के बावजूद वह हॉस्टल की सुरक्षा नहीं कर पाए, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।


10:55 AM: JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष को एम्स से मिली छुट्टी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा में घायल हुई JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष को सोमवार को यहां एम्स से छुट्टी दे दी गई। रविवार को परिसर में हुई हिंसा में घोष को सिर में चोट लगी थी। JNUSU ने आरोप लगाया कि आरएसएस से जुड़े ABVP के सदस्यों ने उनपर पत्थर और छड़ से हमला किया।


10:40 AM: JNU हिंसा की न्यायिक जांच हो- मायावती

JNU कैंपस में रविवार रात हिंसा की घटना को शर्मनाक बताते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। मायावती ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, “जेएनयू में छात्रों एवं शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय एवं शर्मनाक। केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गम्भीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो, तो यह बेहतर होगा।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)