ज्वेल, दीपक चोपड़ा ने रिलीज की डॉक्यूमेंट फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस) निर्माता ज्वेल और दीपक चोपड़ा ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच ही अपनी डिजिटल फीचर, ‘द माइंडफुलनेस मूवमेंट’ को रिलीज करने का फैसला किया। यह फिल्म शुरू में अमेरिका और कनाडा के 50 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। वहीं अब यह द माइंडफुलनेसमूवमेंटडॉटकॉम पर उपलब्ध है।
 

फीचर डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया गया है कि लोग किस तरह माइंडफुलनेस, जो कि ध्यान आकर्षित करने का एक शांतिपूर्ण तरीका है, उसे खुद में विकसित कर रहे हैं और गैर-न्यायिक तरीके से वर्तमान समय पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि एक स्वस्थ, सुखी दुनिया का गठन किया जा सके।


फिल्म के महत्व को साझा करते हुए, चोपड़ा ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “माइंडफुलनेस इन असमान परिस्थिति में चिंता को कम करने में मदद कर सकती है। कृपया इस महत्वपूर्ण फिल्म के बारे में अधिक जानने के लिए साइट पर जाएं।”

ज्वेल के अनुसार, ‘माइंडफुलनेस’ महामारी के मूक लक्षण यानी चिंता, भय और अवसाद को कम करने में मदद कर सकती है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)