कांग्रेस की दिसंबर रैली के लिए नेताओं की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और अयोध्या फैसले के परिप्रेक्ष्य में दिसंबर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित एक रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां बैठक की। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को, कई नेताओं ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और रैली की रूपरेखा पर उनसे चर्चा की।

बैठक में पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश: अशोक गहलोत और भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।


वेणुगोपाल ने सभी नेताओं को बैठक के बारे में 13 नवंबर को सर्कुलर भेजा था।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में अयोध्या फैसला के बारे में चर्चा हुई।

कांग्रेस एक बड़ी रैली करने की योजना बना रही है, जहां गैर राजग नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)