कांग्रेस को सरकार के बचने की, तो भाजपा को गिरने की आस

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 20 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान अपने चरम पर है और आज तय हो जाएगा कि कमलनाथ सरकार बचेगी या विदा हो जाएगी। जहां एक ओर कांग्रेस को उम्मीद है कि सरकार विधानसभा के पटल में अपना बहुमत सिद्ध कर लेगी, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार के गिरने का भरोसा जताया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर आज (शुक्रवार) दोपहर 2.00 बजे के बाद विश्वास मत पर मतदान होना है।

कांग्रेस के विधायक और मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि कांग्रेस को बहुमत है और फ्लोर पर बहुमत हासिल करने में सफल भी होगी, इसी तरह राज्य सरकार के मंत्री सुखदेव पांसे कहते हैं कि सरकार को कोई खतरा नहीं है सरकार अपना बहुमत फ्लोर पर तय करेगी। उसके बाद सारी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी और भाजपा ने जो खरीद-फरोख्त की कोशिश की है, वह भी उजागर हो जाएगी।


निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का दावा कर कहा कि कमलनाथ सरकार बहुमत में है और जादुई आंकड़ा हासिल करेगी।

वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “यह सरकार जाने वाली है, कांग्रेस लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है, मगर उसके यह सारे आरोप निराधार हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)