कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए और नामों की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं और इसी के साथ 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पूरी हो गई है।

  ये छह उम्मीदवार हैं – अंबाला केंट से वेणु सिंगला अग्रवाल, रादौर से बिशन लाल सैनी, लाडवा से मेवा सिंह, असांध से शमशेर सिंह विर्क, फतेहाबाद से प्रह्लाद सिंह गिल्लनखेड़ा और बरवाला से भूपेंद्र गंगौर।


कांग्रेस ने बुधवार को 84 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। हांसी से रेणुका बिश्नोई को छोड़कर सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है। उनके स्थान पर, उनके पति कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर से टिकट दिया गया है। कुलदीप बिश्नोई के भाई चंद्र मोहन पंचकुला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. हुड्डा गढ़ी सांपला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला ने कैथल से अपना नामांकन भरा है। एक अन्य महत्वपूर्ण नेता किरण चौधरी को तोशाम से टिकट मिला है।

कई दलबदलुओं को भी सूची में स्थान मिला है। हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के पूर्व प्रमुख अशोक अरोड़ा को थानेसर से और हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व सांसद जयप्रकाश को कालायत सीट से टिकट मिला है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)