शतरंज : महिला रैंकिंग में वर्ल्ड नम्बर-3 बनीं हम्पी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की महिला शतरंज ग्रैंड मास्टर (जीएम) कोनेरू हम्पी इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (फिडे) द्वारा जारी ताजातरीन विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

 हाल ही में रूस के स्कोलकोवा में आयोजित फिडे विमेंस ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट जीतने वाली हम्पी ने 17 ईएलओ अंक हासिल किए और ग्लोबल रैंकिंग में 2577 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।


चीन की होउ यिफान (2659 अंक) और जू वेनजुन (2586 अंक) क्रमश: विश्व रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में भारत की एक अन्य खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली 2495 अंकों के साथ 13वें तथा भक्ति कुलकर्णी 2418 अंकों के साथ 46वें स्थान पर हैं।

ओपन सेक्शन में पूर्व विश्व चैम्पियन और भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद 2765 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के जीएम मैग्नस कार्लसन 2876 अंकों के साथ सर्वोच्च मुकाम पर बने हुए हैं।


पुरुष रैंकिंग में पेंटाला हरिकृष्णा 2748 अंकों के साथ 18वें और संतोष विदिथ 2718 अंकों के साथ 31वें स्थान पर हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)