कांग्रेस ने ट्विटर पर मनाया ‘अप्रैल फूल दिवस’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस ने सोमवार को अपने विरोधी भाजपा का उपहास उड़ाकर ‘अप्रैल फूल दिवस’ मनाया।

पार्टी ने ‘हैशटैगमोदीमतबनाओ’ के तहत भाजपा के चुनाव घोषणापत्र को ऑनलाइन जारी किया और पार्टी का नाम बदलकर ‘भारतीय जुमला पार्टी’ रख दिया, जिसमें कमल का प्रतीक उल्टा था और नरेंद्र मोदी पार्टी के नाम पर उद्धरण चिन्ह दिखा रहे थे। इसके कवर में भाजपा की टैगलाइन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के व्यंग्यात्मक संस्करण को भी दिखाया गया है।


कांग्रेस ने लिखा कि भाजपा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के व्यवस्थित विनाश का कारण बनेगी और इसके परिणामस्वरूप इस वर्ग के बेरोजगार युवा अधिक निराश होंगे। यह भी लिखा गया है कि भारत के ‘फस्र्ट-एवर पीएम’ होने के लिए मोदी ने देश को ‘फस्र्ट-एवर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी’ दी और साथ ही ‘फस्र्ट एवर ब्लॉग मंत्री’ अरुण जेटली भी दिया।

भाजपा सरकार की व्यंग्यात्मक आलोचना को 38.5 हजार से अधिक ट्वीट तेजी से प्राप्त हुए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)