कांग्रेस, राकांपा राष्ट्रहित के खिलाफ : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

जालना (महाराष्ट्र), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर हमेशा से ‘राष्ट्रहित’ के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। मोदी ने यहां दोपहर बाद एक चुनावी रैली में कहा कि “कांग्रेस परिवार केंद्रित है, जबकि राकांपा सभी तरह के भ्रष्टाचार में फंसी है और दोनों पार्टियां राष्ट्रवाद की सभी झलक खो चुकी हैं।”

मोदी ने कहा, “चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या बालाकोट हवाई हमला या हाल में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए को रद्द करना। उन्होंने हमेशा से इसका विरोध किया और देश या राष्ट्रहित के खिलाफ बोला।”


उन्होंने कहा कि कोई भी देश, सेना या हमारे सैनिकों के खिलाफ बोलने का साहस नहीं करेगा, लेकिन कांग्रेस-राकांपा ने लगातार ऐसा किया है।

मोदी ने कहा, “देश हित से जुड़े सभी मामलों में सभी लोगों, राजनीतिक पार्टियों व नेताओं का यह कर्तव्य है कि एकजुट होकर एक सुर में बोलें..अगर उनमें राष्ट्रवाद के लिए कोई सम्मान है।”

इससे पहले सप्ताह के शुरू में एक चुनावी रैली में मोदी ने विपक्षी पार्टियों को चुनौती दी थी कि वे अपने महाराष्ट्र चुनाव व भविष्य के चुनावों के घोषणा पत्र में घोषणा करें कि वे रद्द किए गए कानून (अनुच्छेद 370) को पलट देंगे।


दोनों पार्टियों के टूटने का दावा करते हुए मोदी ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस इतनी ‘परिवार केंद्रित’ हो गई है कि इसके राष्ट्रवादी आदर्श जिसके साथ इसने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी थी, वह पीछे चला गया है।

उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से दृढ़ता के साथ भाजपा को वोट देने और महाराष्ट्र में बहुमत के साथ भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)