आंध प्रदेश में पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या, पिछले महीने भी हुआ था हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
कश्मीर: आतंकियों ने अनंतनाग में एक और ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या की

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) | एक तेलुगू दैनिक के लिए काम कर रहे एक पत्रकार की यहां कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘आंध्र ज्योति’ के लिए काम करने वाले संवाददाता के. सत्यनारायण(49) को मंगलवार को गोदावरी जिले में उनके घर के पास मृत पाया गया।

पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से जांच शुरू की और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की।


सूचना व जनसंपर्क मंत्री पेरनी नानी ने कहा कि हत्या में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने पुलिस महानिदेशक को दोषियों को पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने इस जघन्य हत्या की निंदा की है और इसे पत्रकारिता पर किया गया हमला करार दिया है। उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला मीडिया को डराने के उद्देश्य से किया गया है।”


कल्याण ने कहा कि सत्यनारायण एक माह पहले एक हमले में बाल-बाल बच गया था और उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम रही।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)