MP: कैलाश विजयर्गीय के ‘आग लगाने’ वाले बयान पर CM कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- तय करें माफिया के नेता हैं या भाजपा के

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: कैलाश विजयर्गीय के 'आग लगाने' वाले बयान पर CM कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- तय करें माफिया के नेता हैं या भाजपा के

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी महासचिव को उनके विवादित बयान पर घेरते हुए कहा कि विजयवर्गीय को यह फैसला करना होगा कि वह भाजपा के नेता हैं या फिर माफिया के। रविवार को मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘कैलाश विजयवर्गीय को यह निर्णय करना होगा कि वह भाजपा के नेता हैं या फिर माफिया के।’

आपको बता दें कि पिछले दिनों भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सरकारी अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को धमकी भरे लहजे में कहा था कि संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता।


संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के घर के बाहर धरने पर बैठे विजयवर्गीय ने एडीएम से कहा, “हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है, इतने बड़े हो गए क्या? क्या उनकी इतनी औकात हो गई? हमने लिखित में मिलने का वक्त मांगा और कमिश्नर मिलने नहीं आए। उन्हें समझना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं, कमलनाथ के नहीं। ये बर्दाश्त नहीं करेंगे अब। वो तो संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता।”

इससे पहले शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने और प्रदर्शन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। संयोगितागंज के पुलिस स्टेशन में शनिवार रात को विजयवर्गीय सहित 350 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसमें सांसद शंकर ललवानी, विधायक महेंद्र हरदिया, शहरी अध्यक्ष गोपीकृष्णा नेमा और विधायक रमेश मेंदोला शामिल हैं। इन सभी पर निषेधात्मक आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है।

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में शनिवार को माचिस बांटी। जिसपर कैलाश विजयवर्गीय की फोटो छापकर लिखा गया था कि यह शहर में आग लगाने के काम आती है। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए कहा कि कलाकारजी हताश और भटके हुए हैं।ऐसे बयान के पीछे उनका कोई कसूर नहीं है। बचपन से ही उन्होंने हिंसा और नफरत का रास्ता सीखा है। जिसकी वह राजनीति करते हैं। जिस किसी ने कानून के खिलाफ कहा है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए।



MP : कैलाश विजयवर्गीय ने अफसर पर ताना था जूता और अब बेटे ने चलाया बल्ला

‘नायक नहीं खलनायक है तू’ गीत पर खूब थिरके कैलाश विजयवर्गीय के बेटे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)