अब जयललिता का रोल निभाएंगी कंगना रनौत, जानें फिल्म की खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
अब जयललिता का रोल निभाएंगी कंगना रनौत, जानें फिल्म की खास बातें

2019 में कई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्में सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार हैं। बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता पुराना  रहा है। अब आप आने वाले दिनों में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार पर भी फिल्म देखेंगे। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इसे कन्फर्म किया है कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार अब नजर आएंगी। जल्द ही तमिल और हिंदी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

‘थलाइवी’ और ‘जया’ होगा फिल्म का नाम

आपको बता दें की कंगना ने अपने जन्मदिन पर इस बात की पुष्टी की है कि वो मशहूर नेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक में लीड रोल निभाने जा रही हैं। इस फिल्म का तमिल में नाम ‘थलाइवी’ और हिंदी में नाम ‘जया’ होगा। दोनों भाषाओं में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन विजय करेंगे। विजय ने इससे पहले ‘मद्रासपट्टिनम’ और ‘देइवा थिरुमगाल’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं।


इस संबंध में डायरेक्टर विजय ने कहा, ‘जयललिता मैडम हमारे देश की एक बड़ी नेता थीं। उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे ईमानदारी से पूरा करने जा रहे हैं। मुझे भारत की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ने पर खुशी है।’

‘बाहुबली’ की कहानी लिख चुके के.वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे जयललिता की बॉयोपिक

जयललिता के बॉयोपिक की कहानी के.वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। विजयेंद्र इससे पहले ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म की कहानी लिख चुके हैं । कंगना ने इस फिल्म से जुड़ने के संदर्भ में कहा, ‘जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

गौरतलब है कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने पिछले कुछ सालों में खुद को एक बेहतरीन अदाकारा साबित किया है। कंगना रनौत पिछली बार ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में कंगना की परफॉर्मेंस को काफी सराहा भी गया। जाहिर है कि दर्शकों को उनकी फिल्में बहुत पसंद भी आ रही हैं और कंगना अब अपनी अगली फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)