कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन, सिद्धारमैया और दिनेश गुंडू राव ने पद से दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन, सिद्धारमैया और दिनेश गुंडू राव ने पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता (सीएलपी) पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा दिनेश गुंडू राव ने भी कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है। उपचुनाव के नतीजे सोमवर को घोषित किये गए जिसमें कांग्रेस केवल दो सीटों पर ही जीत सकी है। वहीं बीजेपी ने 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्षी दल को बड़ा झटका दिया है। निर्दलीय के खाते में एक सीट गई है।

राज्य में पांच दिसम्बर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने सभी 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि जनता दल(सेकुलर) ने केवल 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।


रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे एक पत्र में सिद्धारमैया ने उपचुनावों में ‘संतोषजनक परिणाम’ नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएलपी के नेता के रूप में पद छोड़ने की जरूरत है।’’

उपचुनाव नतीजे आने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “सीएलपी नेता के रूप में लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने की जरूरत है। पार्टी के हित में, मैंने सीएलपी नेता के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।” उधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले डी.के. शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, “हमने हार स्वीकार कर ली है, क्योंकि लोगों ने हमारे ज्यादातर दलबलुओं को स्वीकार कर लिया, जो भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है। ये वो सीटें थीं, जहां से उन्होंने इस्तीफे दे दिए थे और फिर वे अयोग्य घोषित कर दिए गए थे।”


इस वर्ष दूसरी बार है, जब कांग्रेस को राज्य में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले अप्रैल-मई में हुए संसदीय चुनाव में भी पार्टी ने केवल एक सीट बेंगलुरू ग्रामीण से चुनाव जीता था। पार्टी ने हालांकि जेडीएस के साथ मिलकर 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जेडीएस भी सात सीटों में केवल एक सीट पर ही चुनाव जीत पाया था।


कर्नाटक उपचुनाव: कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार बोले- हमने हार स्वीकार कर ली है

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)