कर्नाटक का संकट : बागी विधायकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार, मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई पुलिस ने कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डीके शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा को हिरासत में ले लिया है खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। दरअसल कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार पवई में होटल के बाहर डेरा डाले हुए थे, जहां विद्रोही विधायक रह रहे हैं। मुंबई पुलिस ने होटल और उसके आसपास धारा 144 लगा दी है। शिवकुमार के अलावा, मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम को भी हिरासत में लिया गया है।

आपको बता दें  कि मुंबई के जिस होटल में कर्नाटक के बागी विधायक ठहरे हुए हैं उसके बाहर जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार को होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया। हालांकि कांग्रेस-जद(एस) सरकार को गिरने से रोकने की कवायद के तौर पर वह विधायकों से मुलाकात करने पर अड़े रहे।


गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं सरकार बचाने की जुगत में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे करवा दिए हैं।  मंगलवार को स्पीकर ने इनमें से 8 इस्तीफे नामंजूर कर दिए। वहीं मुंबई के एक होटल में ठहरे  करीब एक दर्जन विधायकों ने पुलिस को बताया है कि कुमारास्वामी से उन्हें खतरा है जिसके चलते होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बुधवार यानि आज कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई पहुंच गए जहां उन्हें रोकने के लिए होटल के बाहर पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस लगाई गई। जिसके बाद  डीके शिवकुमार  धरने पर बैठ गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)