Karva Chauth 2020: मेहंदी लगाने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, आज लिए जाएंगे रैंडम नमूने

  • Follow Newsd Hindi On  
Karva Chauth 2020: मेहंदी लगाने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, आज लिए जाएंगे रैंडम नमूने

Karva Chauth 2020: कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए करवा चौथ के लिए मेंहदी लगाने वालों की कोरोना जांच कराई जाएगी। मंगलवार यानी 3 नवंबर को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से नमूने लिए जाएंगे। एंटीजेंन और आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने एकत्र किए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं को संक्रमण से बचाने के लिए यह अहम कदम उठाया है। बुधवार यानी 4 नवंबर 2020 को करवा चौथ है। इस दिन कई महिलाएं बाजार में मेंहदी लगवाने निकलती हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेंहदी लगाने वालों की जांच होगी। सुबह नमूने लिए जाएंगे। तुरंत मेंहदी लगाने वालों को एंटीजेन जांच रिपोर्ट मुहैया करा दी जाएगी।


सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी की मानें तो 29 अक्तूबर से विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान में ज्यादा व्यक्तियों के सम्पर्क में रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि ब्यूटी पॉलर्र वालों की जांच कराई जा चुकी है। अब फुटपाथ पर मेंहदी लगाने वालों की जांच कराई जाएगी। इंदिरानगर स्थित भूतनाथ, हजरतगंज, अमीनाबाद, गोमतीनगर, आशियाना, आलमबाग समेत दूसरे इलाकों में जांच के लिए टीमे लगाई गई हैं। 3 नवम्बर को शॉपिंग मॉल के सुरक्षाकर्मियों और चार को वाहनों की दुकानों, इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली दुकानों में जाकर कोरोना नमूने लिए जाएंगे।

करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त


स्थिर लग्न में पूजन का मुहूर्त शाम 6:15 से रात 8:10 बजे तक है।
चंद्रोदय शाम 7:57 बजे होगा। उसके बाद से पूजन-अर्चन अर्घ्य दिया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)