वैक्सिंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा दर्द

  • Follow Newsd Hindi On  
वैक्सिंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा दर्द

अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए लोग वैक्सिंग कराते हैं। ज्यादातर महिलाएं वैक्सिंग कराती हैं। वैसे तो बॉडी हेयर को रिमूव करने के लिए कई तरीके मौजूद हैं, लेकिन फिर भी महिलाएं वैक्सिंग कराती हैं।

इसके जरिए महिलाएं इनग्रोथ हेयर को भी आसानी से रिमूव कर पाती हैं और स्किन भी अधिक मुलायम लगती है। कुछ महिलाओं को वैक्सिंग करते हुए बेहद दर्द होता है। आज आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने के बाद वैक्सिंग के दौरान आपको बेहद कम दर्द होगा।


– आप किसी भी सैलून या पार्लर में वैक्सिंग करवाने न जाएं। बेहतर यही होगा कि आप पहले थोड़ा जानकारी इकट्ठा कर लें और वैक्सिंग के लिए एक सही प्रोफेशनल को चुनें। अगर आप ऐसा करने में सक्षम हो जाती है तो प्रोफेशनल सही तकनीक का इस्तेमाल करेगा और इससे आपको बेहद कम दर्द होगा।

– जानकारों की मानें तो वैक्सिंग से पहले स्किन को स्क्रब करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और जब बालों के रोम के आसपास की डेड स्किन बाहर निकल जाती हैं तो इससे हेर्यस को निकालना काफी आसान हो जाता है।

– जानकारों का कहना है कि टोनर या एस्टिजेंट पोर्स को टाइटन करता है और बालों के रोम पर पकड़ को मजबूत बनाते हैं। ऐसे में टोनर के इस्तेमाल के बाद वैक्सिंग करवाना बेहद दर्दनाक हो सकता है।


– जानकारों का कहना है कि, जब आप वैक्सिंग करवा रही हैं तो आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आप किस जगह वैक्सिंग करवा रही हैं। सनबर्न स्किन, मोल्स, कट्स या पिंपल्स पर वैक्सिंग की कोशिश ना करें। इन जगहों पर वैक्सिंग करवाना ना केवल खतरनाक है, बल्कि इससे आपको तेज दर्द भी हो सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)