केंद्र की नजर व्यापक समाधान पर : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में समग्र बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए सरकार की सोच सिर्फ एक दायरे में सिमट कर रहने के बजाय व्यापक स्तर पर समाधान खोजने की है।

  प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के लाभार्थियों और जन औषधि बिक्री केंद्रों के मालिकों के साथ 5000 से ज्यादा जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महत्वाकांक्षी योजना लोगों को रोजगार भी दे रही है।


उन्होंने कहा, “पीएमबीजेपी इस दृष्किोण की दिशा में बड़ा कदम है और इस योजना में 800 दवाओं व 154 शल्य चिकित्सा के उपकरणों को शामिल किया गया है। सरकार ने कई महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों को नियंत्रित किया है और इन दवाओं को गरीब लोगों को किफायती मूल्य पर मुहैया करा रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान 15 नए एम्स खोले गए हैं या खुलने की प्रक्रिया में हैं। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर पढ़ाई के लिए बीते साढ़े चार सालों में 31,000 सीटें बढ़ाई गई हैं।

उन्होंने कहा, “सरकार गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती व गुणवत्तायुक्त इलाज प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।”


बाचतीत के दौरान लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे योजना ने उन्हें लाभ पहुंचाया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)