सीबीआई के 9 अधिकारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नौ अधिकारियों को 2018 में जांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया है।

 गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, अबतक यह पुरस्कार पूरे देश से 101 पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है।


पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डीएसपी सीमा पाहुजा, रोशन लाल यादव, राम अवतार यादव, राजेश कुमार, के.प्रदीप कुमार, वेल्लादुरई नवराजू और इंस्पेक्टर चंद्रकांत विथल पुजारी, गिरीश कुमार प्रधान, रमण कुमार शुक्ला शामिल हैं।

बयान के अनुसार, पुरस्कार देने का उद्देश्य जांच के क्षेत्र में उच्च पेशेवर मानक को प्रोत्साहित करना है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)