Kozhikode plane crash: दुबई से कोझिकोड आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे के पास फिसलकर हुआ क्रैश, 174 यात्री थे सवार

  • Follow Newsd Hindi On  

Kozhikode plane crash: केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास बड़ा विमान हादसा हुआ है। दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 191 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया और गहरी घाटी में जा गिरा। प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है। यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।


फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)