केरल के पाला में 54 साल बाद नया विधायक चुनने के लिए मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

पाला (केरल), 23 सितम्बर (आईएएनएस)| केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया और शाम 6 बजे इसका समापन होगा। मतों की गिनती शुक्रवार को होगी। मतदान के शुरुआती दो घंटों में सुबह 9 बजे तक 13.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनावी मैदान में उतरे 13 उम्मीदवारों के लिए करीब 1,79,107 मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं।

केरल कांग्रेस (मणि) के विधायक के. एम. मणि का अप्रैल में निधन हो गया था जिसके चलते विधानसभा उपचुनाव कराना पड़ा। मणि 1965 से पाला का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे।


उम्मीदवारों में मणि के करीबी सहयोगी जोस टॉम पुल्लिकुनेल कांग्रेस की अगुवाई वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अपने कोट्टायम जिला अध्यक्ष एन.हरि को मैदान में उतारा है, जबकि वामपंथी पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता मणि सी. कप्पन को समर्थन दिया है।

पुल्लिकुनेल को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालते हुए देखा गया। उन्होंने भरोसा जताया कि 2016 में मणि ने जितने मत हासिल किए थे, उनसे कहीं ज्यादा मत वह हासिल करेंगे।

कप्पन ने कहा कि इस बार वह जीतेंगे क्योंकि पाला में मतदाता बदलाव चाहते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)