केरल : कोरोना के रोजाना मामले औसतन 5 हजार, मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त में लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 59,690 सैंपलों को जांच के बाद 5,949 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।


इसी दौरान कोरोनावायरस से राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 5,268 मरीज को छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई है। यहां 60,029 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 32 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,594 पहुंच गई है।

राज्यभर में 3,15,167 लोग निगरानी में हैं, जिनमें 13,334 लोग अस्पतालों में हैं।


राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या 437 है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)