केयरडोज ने अंतिम तिमाही में 425 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| मेडटेक स्टार्ट-अप कंपनी केयरडोज ने शुक्रवार को वित्तवर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में पिछले वर्ष इस अवधि की तुलना में 425 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की घोषणा की।

  कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा 5 अन्य शहरों में सेवा विस्तार की घोषणा भी की।


केयरडोज की सीईओ गौड़ी अंगरीश ने कहा, “कंपनी ने काम शुरू करने के पहले साल विकास और उत्साह का जो परिचय दिया है, वह टीम के लिए बड़ा पुरस्कार है और उसका हौसला बुलंद रखेगा। हम दवाइयों के सेवन में अनियमितता की बड़ी चुनौती पर काम करते हैं। खास कर क्रॉनिक मरीजों के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए यह चुनौती दूर करना अनिवार्य है।”

उन्होंने कहा, “हमने लांच के लिए भारत को चुनने का फैसला लिया, क्योंकि क्रॉनिक मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हमारे देश में है। यह इस वजह से भी है कि देश की आबादी बहुत अधिक है और बीमारियों के मामले भी ज्यादा हैं।”

कंपनी के विस्तार की योजना बताते हुए सीओओ किंशुक कोचर ने बताया, “केयरडोज हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई और बंगलुरु समेत देश के 5 नए शहरों मंे पहुंच बढ़ाएगी। अगले साल हमें वैश्विक विस्तार भी करना है। हमने इंडोनेशिया, कतर, यूएई, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य बनाया है, जहां हम निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”


उन्होंने कहा कि भारत में उच्च कौशल और आर्थिक रूप से लाभदायक तकनीक विकास में सक्षम कार्य बल का हमें लाभ मिलेगा। इससे दवाइयों के सेवन में नियमितता के लिए आवश्यक संपूर्ण इकोसिस्टम बनाने का लक्ष्य पूरा करना आसान होगा।

कोचर ने कहा कि पूरी दुनिया में 1.2 अरब से अधिक मरीज दवाइयों के सेवन में अनियमित हैं और केयरडोज का मकसद इस संख्या में बहुत कमी लाना है। इस उद्देश्य से कंपनी पूर्व-प्रबंधन और लेबल किए गए डोज का सेवन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आईओटी डिस्पेंसर की मदद लेगी, ताकि दवा की खुराक अपने-आप मरीज को मिल जाएगी और इस पर रीयल टाइम (हर पल) निगरानी रखना भी आसान होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर में संशोधित तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम ने ‘केयरडोज टीबी मेडिसीन एढेरेंस ट्रैकिंग इनीश्एिटिव’ की शुरुआत की। केयरडोज के सहयोग से इसका शुभारंभ दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में किया गया।

सीओओ ने कहा कि कंपनी दो स्तर पर काम करती है, जिसके तहत केयरडोज स्वास्थ्य सेवा दाताओं (अस्पतालों, दवा दुकानों और सरकारी स्वास्थ्य संगठनों) से साझेदारी करती है और उन्हें अपनी तकनीकियां प्रदान कर मरीज के बेहतर उपचार प्रबंधन का प्रोत्साहन देती है। केयरडोज अपनी वेबसाइट/ऐप माध्यम से भी मरीजों से जुड़ती है और उन्हें डोज पाउच में पहले से दवाइयां सुव्यवस्थित करने की सुविधा देती है। इसके लिए मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवा दाताओं की लिस्ट से दवा देने के लिए निर्धारित साझेदार चुनना होता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)