कफील खान को क्लीनचिट, कांग्रेस ने उप्र सरकार पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अस्पताल में साल 2017 में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होने के मामले में डॉ. कफील खान को क्लीनचिट मिलने के साथ ही कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “डॉ. कफील खान गोरखपुर त्रासदी को लेकर दोषमुक्त हो चुके हैं, तो क्या अब योगी सरकार किसी और पर आरोप डालने की कोशिशें करेगी या यह मानेगी कि सरकार की उपेक्षा के चलते, ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत हुई?”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 63 बच्चों की मौत के बाद कफील खान को निलंबित कर दिया गया था। खान पर भ्रष्टाचार और चिकित्सा में लापरवाही के आरोप लगाए गए। खान को उन आरोपों के लिए नौ महीने सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जिसके लिए अब उन्हें क्लीनचिट मिल गई है।


खान पर यह भी आरोप लगे थे कि उन्होंने राज्य में नई बनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को ऑक्सीजन सप्लाई की कमी के बारे में अंधेरे में रखा।

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपी गई एक रिपोर्ट में खान को आरोपों से मुक्त कर दिया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)