खंडवा : गौरक्षकों ने गौ तस्करी के शक में 25 लोगों को रस्सी से बांधा, लगवाए गौ माता की जय के नारे

  • Follow Newsd Hindi On  

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के खंडवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित गौ तस्करी के शक में 25 लोगों को करीब 100 गौरक्षकों ने रविवार को पकड़ लिया। एक रस्सी से उन सभी लोगों के हाथ बांधकर उन्हें थाने ले गए। बाद में इन सभी लोगों को उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक गौरक्षकों ने उन सभी से ‘गौ माता की जय’ के नारे भी लगवाए।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार मामला खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा गांव का है। गौरक्षकों द्वारा गौ तस्करी करने वालों को खदेड़कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौ तस्करों को रस्सी से बांधा गया और कान पकड़वाकर उन्हें मुर्गा भी बनाया गया।


गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने इन कथित गौ तस्करों और गौरक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, एसपी शिवदयाल सिंह ने कहा कि हमने सभी गौवंश की तस्करी करने वाले और गौरक्षकों दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमने उन 7-8 वाहनों को भी अपने कब्जे में कर लिया है जिसमें गौ तस्करी की जा रही थी।

आपको बता दें कि, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये सभी गौवंश को महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी में थे। उन लोगों ने रास्ते से ही 8 पिकअप वाहनों को पकड़ लिया था। उनमें करीब 22 पशु थे जिन्हें महाराष्ट्र की तरफ ले जाया जा रहा था। सूचनी मिलने पर इन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपियों को चेन से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उन्हें घुटनों के बल बैठाकर कान पकड़वाए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)