गुरुग्रामः मनोहर लाल खट्टर ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो रेल परियोजना को दी मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: CM मनोहर लाल खट्टर ने 34,375 उद्योगों को फिर से शुरू करने की दी अनुमति

गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक कम करने के प्रयास के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी रेपिड मेट्रो के बीच 31.11 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है।

यह निर्णय सोमवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में लिया गया।


जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वी. उमा शंकर ने कहा, “हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) द्वारा 5,126 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत से बनने वाली मेट्रो लाइन पर 25 स्टेशन और छह इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इसका संचालन 2023 तक शुरू होगा।”

इस प्रस्तावित मार्ग पर यह मेट्रो स्टेशन होंगे- हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्टनोलॉजी पार्क, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई, सेक्टर नौ, सेक्टर सात, सेक्टर चार, सेक्टर पांच, अशोक विहार, सेक्टर तीन, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज चार और पांच तथा साइबर सिटी।

उमा शंकर ने कहा, “यह भी निर्णय लिया गया है कि लगातार संचालन के लिए मेट्रो कॉरीडोर और रैपिड मैट्रो के बीच ट्रैक एकीकरण पर विचार किया जाएगा।”


जीएमडीए ने गुरुग्राम के लिए 160 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की व्यापक जल निकासी योजना को भी मंजूरी दे दी है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)