किसानों के नाम पर तांडव करने वाले देश विरोधियों पर कार्रवाई हो : पटेल

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा निकाली गई ट्रेक्टर परेड में हुई हिंसा पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने तंज कसते हुए कहा है कि, दिल्ली में किसानों के नाम पर देश विरोधी ताकतों ने तांडव किया, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को अनुमति मिलने के बाद भड़की हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, किसानों की आड़ में देश विरोधी ताकतों ने तांडव मचाया, यह लोग किसानों का भला होते नहीं देख पा रहे।


कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, कृषि कानूनों से किसानों को वह फायदा भी मिलेगा, जो अब तक केवल शहरी और व्यापारी उठाते रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए स्वामित्व योजना लाई गई तथा तीन कृषि कानून लागू किए गए हैं। किसान फसल उगाने तक सीमित था, लेकिन अब कृषि उत्पाद स्वयं तैयार कर एमआरपी पर बेच सकता है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, अब तक किसानों को यह सुविधा नहीं थी, इसलिये वह केवल फसल उगाने और बेच देने तक सीमित थे, किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त दाम नहीं मिल रहा था, इसलिये खेती लाभ का धंधा नहीं बन पा रही थी। तीन नए कृषि कानूनों और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से किसानों को अब खेती के साथ व्यापार करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी आय बढ़ेगी और देश का किसान समृद्ध होगा।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, किसानों के फायदे से बौखलाई कांग्रेस, कम्युनिस्ट, आप से जुड़ी देश विरोधी ताकतों ने किसानों को बहकाकर आंदोलन शुरू कर दिया और दिल्ली में किसानों के नाम पर जो उत्पात मचाया वह निंदनीय है, यह घटना माफी के योग्य नहीं है।


मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)