किसी दिन गीतकार बनना पसंद करूंगा : हार्डी संधु

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| गायक हार्डी संधु संगीत बनाने के और भी पहलुओं को उजागर करना चाहते हैं। हालांकि उनके सिर पर अभी आधिकारिक रूप से संगीतकार की टोपी डलनी बाकी है, लेकिन उनका मानना है कि वह संगीत कंपोज्ड करने में अच्छे हैं। वहीं उनका मानना है कि इस दौर में गीत लिखना एक ऐसा पहलू है, जिस पर उन्हें काम करने की जरूरत है। हार्डी ने आईएएनएस से कहा, “मैं गीतकार बनना पसंद करूंगा। मैं कंपोजिंग में बेहतर हूं, लेकिन गीत लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उसमें बहुत खराब हूं। मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। अभ्यास करने के बाद आप बेहतर बन जाते हैं, और मैं वही कर रहा हूं।”

गाने की शैली उनके लिए मायने नहीं रखती है, उन्होंने आगे कहा, “हर तरह की शैली। अगला गाना जो मैं कर रहा हूं, वो बिल्कुल अलग है। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैंने पहले नहीं किया। मुझे अच्छा संगीत पसंद है।”


अभी के लिए उनके प्रशंसक उनका साल 2020 का पहला गाना ‘जी करदा’ सुन सकते हैं।

इस गाने को लेकर उन्होंने कहा, “हमने तुर्की में शूट किया। वह दिन का शूट था। हमने तीन शहरों में यात्रा की और हर जगह मौसम काफी अलग था जैसे कि हमने कैप्पाडोसिया में शूटिंग की। वहां जमाने वाली ठंड थी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)