कमल नाथ ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का ब्योरा

  • Follow Newsd Hindi On  

 छिंदवाड़ा, 20 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का ब्योरा मांगा है, ताकि देश के लोग जान सकें कि सर्जिकल स्ट्राइक में हुआ क्या था। लोगों को यह जानने का अधिकार है।

  छिंदवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, इस पर किसी को कोई शक नहीं है, मगर सर्जिकल स्ट्राइक में क्या हुआ है, देश के लोगों को बताया जाए। इस सर्जिकल स्ट्राइक में क्या हुआ, कहां हुआ, कैसा हुआ, उसका क्या परिणाम था। सिर्फ कह देना कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई, इससे काम नहीं चलेगा।”


मुख्यमंत्री कमल नाथ ने वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के 92 हजार सैनिकों का आत्मसमर्पण कराया था, उन्हें गिरफ्तार किया था, वो अपनी जगह है। उसी तरह इस सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में देश के लोगों को जानकारी मिलनी चाहिए कि कहां हुआ, क्या हुआ, क्या परिणाम हुआ, मैं तो सिर्फ यह बात कह रहा हूं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)