कोलकाता : धमकियों के बाद फूड फेस्ट में ‘बीफ’ हुआ ‘बीप’

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)| शहर में होने वाले बीफ फूड फेस्टिवल के नाम में ‘बीफ’ शब्द का उपयोग किए जाने पर कई धमकी भरे संदेश मिलने के बाद आयोजकों ने ‘बीफ’ को ‘बीप’ शब्द से बदल दिया।

 एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि इससे नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को कम करने में मदद मिली है।


उन्होंने दावा किया कि मध्य कोलकाता के सूडर स्ट्रीट के एक कैफे में 23 जून को होने जा रहे ‘कोलकाता बीफ फेस्टिवल’ को सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा था।

फूड फेस्टिवल के शीर्षक में बीफ का नाम रखने के कारण विभिन्न धमकी भरे संदेश इवेंट मैनेजमेंट टीम को मिले।

अनावश्यक विवाद से बचने के लिए फेस्ट का नाम बदलकर अब ‘कोलकाता बीप फेस्टिवल’ कर दिया गया है।


आयोजकों में से एक अर्जुन कर ने आईएएनएस से कहा, “दक्षिणपंथियों के कई पेज और सोशल मीडिया अकाउंटों पर मेरा नाम और नंबर साझा किया जा रहा है। इसके बाद हमने नाम बदलने का फैसला किया। एक कॉलेज छात्र का सुझाव मानते हुए हमने ‘बीप’ को नए शब्द के रूप में चुना, और हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।”

उन्होंने कहा, “समर्थक वास्तव में पूरी स्थिति के फासीवादी स्वभाव पर उग्र हैं।”

एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “पढ़ें! क्योंकि जाहिर तौर पर ‘बीफ’ नाम भी बुरा है।”

अर्जुन कर ने जोर देकर कहा, “घटना का राजनीति या धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।”

यह एक फूड फेस्टिवल है जिसमें टेंडरलॉइन, बैक रिब्स और बोलोग्नी पास्ता से लेकर बर्गर और स्टेक तक बीफ तैयार करने की एक विस्तृत व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया गया है। मेनू में कुछ पोर्क व्यंजन भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि नाम बदलने के बाद नकारात्मक प्रतिक्रियाओं में बहुत कमी आई है। अब हम बेहतरीन भोजन का जश्न मनाने के एक शानदार दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)