त्रिवेंद्रम हवाईअड्डा सोना तस्करी मामला : रॉ, एनआईए जांच में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 6 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को विशेष सीबीआई अदालत में सोने की तस्करी को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल की।

  इस मामले में अन्य लोगों के साथ एक सीमा शुल्क अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच में रॉ व एनआईए के शामिल होने से एक नया मोड़ आ गया है।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व रिसर्च एंड एनेलसिस विंग (रॉ) ने एक गिरफ्तारी होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें एक ब्यूटीशियन को गिरफ्तार किया गया है, जिसका दुबई में व्यापार है। इसके कथित तौर पर पाकिस्तानी के साथ संबंध है, जो सोने की तस्करी में शामिल है।

हालांकि, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने वाहकों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और इसमें कहा जा रहा कि आपराधिक साजिश शामिल है।

बीते छह महीनों से डीआरआई हवाईअड्डे पर कड़ी निगाह रखे हैं।


सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि प्रमुख साजिशकर्ता सीमा शुल्क अधीक्षक वी. राधाकृष्णन है, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। अप्रैल के दौरान सोने की तस्करी बढ़ी। डीआरआई ने पिछले महीने यहां के हवाईअड्डे पर एक ब्यूटीशियन को गिरफ्तार किया। उसके साथ एक वाहक था, जिसके पास 25 किलोग्राम सोना था।

गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में एक वकील दंपति, यहां एक आभूषण की दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारी व एक प्रकाश थम्पी शामिल हैं। थम्पी, संगीतकार बालाभास्कर का समन्वयक है, जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले की जांच भी अपराध शाखा पुलिस कर रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)