कोलकाता टी-20 : कुलदीप की स्पिन के आगे धवस्त हुआ वेस्टइंडीज

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 4 नवंबर (आईएएनएस)| कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम यहां इडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। भारत के खिलाफ टी-20 में मेहमान टीम का यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर 129 रन था, जो उसने 2014 में ढाका में सात विकेट के नुकसान पर बनाए थे। यह दोनों देश पहली बार भारतीय सरजमी पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गेंदबाजों ने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए 16 रन के कुल योग पर मेहमान टीम को पहला झटका दिया।


उमेश यादव ने दिनेश रामदीन (2) के रूप में पहला विकेट लिया। वेस्टइंडीज के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और 49 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

सलामी बल्लेबाज शाई होप 14 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए जबकि शिमरोन हेटमायेर (10) और केरन पोलार्ड (14) को जसप्रीत बुमराह तथा क्रुणाल पांड्या ने आउट किया।

इसके बाद, कुलदीप यादव ने अपना जलवा बिखेरा और तीन विकेट चटका कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। यादव ने डारेन ब्रावो (5), रोवमैन पावेल (4) और कप्तान कार्लोस ब्राथवेट (4) को पवेलियन की राह दिखाई।


अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण कर रहे फाबियान एलान को भारत की ओर से अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे खलील अहमद ने 27 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

कीमो पॉल ने नाबाद 15 और खैरी पिएरे ने नाबाद नौ रन बनाए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)