कोर कमेटी की मीटिंग के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का तमिलनाडु दौरा शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

मदुरै (तमिलनाडु), 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को तमिलनाडु के मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसी के साथ उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज हो गया। जनवरी में यह दूसरा मौका है, जब जेपी नड्डा चुनावी राज्य तमिलनाडु पहुंचे हैं। इससे पहले वह 14 जनवरी को भी दक्षिण भारत के इस प्रमुख राज्य का दौरा किया था।

तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ मीनाक्षी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उनके साथ पार्टी के नेता और समर्थक भी थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।


राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मदुरै में शाम को सवा 6 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि तमिलनाडु उन 5 राज्यों में शुमार है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अप्रैल- मई में 234 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)