कोरोनावायरस: चंडीगढ़ में सामने आया कोविड-19 के संक्रमण का पहला मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर भी टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

चंडीगढ़,  ब्रिटेन की यात्रा कर हाल ही में स्वदेश लौटीं चंडीगढ़ की 23 वर्षीय महिला के बुधवार रात कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

शहर में कोरोनावायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है। महिला रविवार को ब्रिटेन से लौटी थी। बुखार और सर्दी के लक्षण सामने आने के बाद उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।


चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के वायरोलॉजी विभाग में महिला के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


हरियाणा में सिनेमा, स्कूल, जिम, स्वीमिंग पूल, नाइट क्लब बंद


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)