कोस्टा रिका में बिना दर्शकों के शुरू हुई फुटबाल लीग

  • Follow Newsd Hindi On  

सेन जोस, 20 मई (आईएएनएस)। कोस्टा रिका लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है, जहां मंगलवार से फिर से शीर्ष स्तरीय राष्ट्रीय फुटबाल लीग शुरू हो गई। लीग बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के बीच शुरू हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण लीग 15 मार्च से ही स्थगित थी और जब मंगलवार को दोबारा शुरू हुई तो गुआडलुपे ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले लीगा पीएफडी मुकाबले में लिमोन को 1-0 से हरा दिया।


इस मैच में गुआडलुपे की ओर से एटुर्रो केम्पोस ने एकमात्र गोल किया। उन्होंने मैच के बाद कहा, “दोबारा से खेलना मुश्किल था। हम इसे बोझ महसूस कर रहे थे, लेकिन वापसी से हम खुश हैं।”

मैच के दौरान गोल के बाद खिलाड़ियों द्वारा जश्न के रूप में गले मिलने की मनाही थी और साथ ही दर्शकों की सीट पर क्लब के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी सामाजिक दूरी के हिसाब से बैठे हुए थे।

लीग के 12 क्लबों ने कड़े प्रोटोकॉल के तहत 15 मई से फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया था।


– -आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)