कोविड-19 : एफ-1 बीच सत्र में ब्रेक पर, ले मैंस स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

इंगेलवुड (अमेरिका), 19 मार्च (आईएएनएस)| विश्व भर में फैली बीमारी कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला वन ग्रीष्मकाल के अंत के बजाए मार्च और अप्रैल में बंद रहेगा जबकि ले मैंस के आयोजकों ने जून से सितंबर के बीच में होने वाली इस रेस को स्थगित कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) ने एक बयान में कहा है, “कोविड-19 का वैश्विक प्रभाव एफआईए फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप के आयोजन पर पड़ रहा, विश्व मोटरस्पोर्ट काउंसिल ने 2020 के एफआईए फॉर्मूला-1 के नियमों में बदलाव किए हैं और ब्रेक के पीरियड को जुलाई-अगस्त की जगह मार्च-अप्रैल में लागू करने का फैसला किया है। साथ ही इसे 14 से 21 दिन तक के लिए बढ़ा दिया है।”

एफ-1 सीजन की शुरुआत रविवार से मेलबर्न में आस्ट्रेलियन ग्रां प्री के साथ हो रही थी, लेकिन इस रेस को रद्द कर दिया गया।


चीन ने पहले ही कोरोनावायरस के कारण चीन ग्रां प्री को रद्द कर दिया है। इसी तरह बहरीन और वियतनाम में होने वाली रेस भी रद्द कर दी गई हैं।

एफआईए ने एक बयान में कहा, “सभी प्रतिद्वंद्वियों को मार्च और अप्रैल के बीच 21 दिन लगातार बंद का सामना करना पड़ेगा। इस बदलाव को एफ-1 के रणनीतिक ग्रुप और एफ-1 कमिशन के मर्जी से लागू किया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)