बिहार: PMCH अस्पातल में कोरोना के 18 नए संदिग्ध भर्ती, एक ही परिवार से हैं 10 लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: PMCH अस्पातल में कोरोना के 18 नए संदिग्ध भर्ती, एक ही परिवार से हैं 10 लोग

Coronavirus in BIhar: बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) अस्पताल में बुधवार को कोरोना वायरस के 18 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया था। अब खबर आई है कि इनमें से 10 लोग एक ही परीवार के हैं। जो पटना के जिले के बाढ़े स्थित पंड़ारक के रहने वाले हैं। खबरों के मुताबिक इनके घर सऊदी अरब से एक रिश्तेदार घूमने आया हुआ था। जिसके चलते परिवार के सभी सदस्यों को संक्रमण हो गया। 

परिवार के सभी सदस्यों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा नालंदा में विदेश से आए लोगों की भी कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। ये लोग चीन, मलेशिया और नेपाल से आए थे। 


खबरों के मुताबिक, सिविल सर्जन ने बताया कि पंडारक में एक परिवार का युवक 20 फरवरी को सउदी अरब के मस्कट से आया था। उसमें फ्लू के लक्षण दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। इसका संज्ञान लेते हुए एहतियातन पूरे परिवार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. पूर्णानंद झा ने बताया कि आशंका की पुष्टि करने के लिए रैंडम परिवार के दो सदस्यों का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरआइ भेजा गया है। यदि किसी में कोरोना की पुष्टि होती है तो परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी। 

वहीं देर शाम आइसोलेशन वार्ड में रखने के बावजूद जांच के लिए नमूना नहीं लेने पर परिवार के सदस्य हंगामा करने लगे। वे एक बड़े नेता के नाम का हवाला देते हुए सभी की जांच कराने का दबाव बना रहे थे। सूचना पर समझाने और चर्म रोग विभाग में बनने वाले आइसोलेशन वार्ड के लिए भवन देखने जिलाधिकारी डॉ. कुमार रवि, सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी व अन्य अधिकारी पीएमसीएच पहुंचे।  



बिहार: कोरोना के 354 संदिग्ध मरीजों की पहचान, एक भी मामला पॉजिटिव नहीं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)